Description
भरतपुर में एक नॉवेल ने तबाही मचा रखी थी। जो भी उस नावेल को पढ़ता उसकी मौत हो जाती। कोई भी नहीं समझ पा रहा था कि आखिर ये मौतें क्यों हो रही है? जब शेर सिंह को लगा कि वह इस केस को नहीं सुलझा पाएगा। तो उसने बुलाया अपने पुराने दोस्त सुमित को जो अब ओझा के नाम से जाना जाता है। जो भूतो का नाश करता था। तो क्या ओझा कामयाब हुआ? या फिर ओझा ने कुछ ऐसा किया, जिसने भरतपुर को ही खतरे में डाल दिया।
AUTHOR- ANJAN ACHARYA
OZA SERIES